Mussoorie Cloud Burst: उत्तराखंड (Uttarakhand) में मसूरी (Mussoorie) के पास बादल फटने से भारी तबाही मची है। देहरादून (dehradun)से मसूरी (Mussoorie) जाने वाली रोड को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं मसूरी (Mussoorie) रोड पर पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यहां अस्थाई पुल बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था चालू की गई है। हालांकि सड़कों के अब भी बुरे हाल हैं और इसकी वजह से मसूरी (Mussoorie) में पर्यटकों में भारी कमी आई है। <br /> <br />आसपास के गांवों में भी तबाही का मंजर है, ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने बताया कि आखिर उस रात क्या हुआ था। <br /> <br />#mussoorie #mussoorienews #weatherupdates #latestnews #cloudburst #cloudburst2025 #mussooriecloudburst #uttarakhandnews #Mussoorie #Dehradun #Cloudburst #Uttarakhand #HeavyRain #Floods #BreakingNews #Landslide<br /><br />~HT.410~CO.360~